Mon. May 5th, 2025

क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित

टनकपुर (चंपावत)। क्षेत्र में शीतलहर कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है। नगर में पालिका प्रशासन की ओर से कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। कोहरे के साथ ही पाले से ठिठुरन रही। इस बीच स्कूलों में एक सप्ताह के अवकाश की मांग भी उठने लगी है। पिछले दो दिनों से क्षेत्र शीत लहर की चपेट में है। बाजार में ठंड से अधिकतर समय सन्नाटा पसरा रहा। लोग अलावा सेंकते नजर आए। इस बीच सबसे अधिक दिक्कत बेसहारा लोगों को हो रही है। पालिका ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि पीलीभीत चुंगी, टैक्सी स्टैंड रोड, टैक्सी स्टैंड चौराहा, बस अडडा, राजाराम चौराहा, चड्ढा चौराहा, मोतीराम चौराहा, तुलसी राम चौराहा, खन्ना चौराहा, सब्जी मंडी चौराहा, हास्पिटल, रेलवे स्टेशन, पिथौरागढ़ चुंगी, कार्की फार्म में अलाव की व्यवस्था की गई है। इधर, ग्राम सभा बस्टिया की ग्राम प्रधान कविता धौनी ने एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर स्कूलों में सप्ताह भर के अवकाश की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि क्षेत्र में वर्तमान में शीतलहर चल रही है। सरकारी और निजी स्कूलों में 26 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *