दूसरी ओर, भारतीय हरफनमौला शिवम दुबे ने अपना शानदार फॉर्म घरेलू सर्किट में भी जारी रखते हुए आक्रामक अर्धशतक जमाया लेकिन श्रेयस गोपाल के चार विकेट के दम पर केरल ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मैच में मुंबई को 251 रन पर आउट कर दिया। दुबे ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के समेत 72 गेंद में 51 रन बनाए। उनके अलावा भूपेन लालवानी ( 63 गेंद में 50 रन ) और तनुष कोटियां ( 105 गेंद में 56 रन ) ने भी अर्धशतक जमाए। लालवानी और दुबे मुंबई को 200 रन के पार ले गए जबकि कोटियां ने 250 के पार पहुंचाया।
हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में प्लेयर आफ द सीरीज बने दुबे शानदार फॉर्म में दिखे। केरल के लिए गोपाल ने 18.4 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए जबकि बासिल थम्पी और जलज सक्सेना को दो दो विकेट मिले।
महाराष्ट्र 189 रन पर सिमटा
दूसरी ओर, जोधपुर में राजस्थान ने महाराष्ट्र को 189 रन पर समेट दिया। स्पिनर अजय सिंह ने 75 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि अराफात खान ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में राजस्थान ने दो विकेट पर 110 रन बना लिए थे।
हिमांशु राणा ने हरियाणा के लिए लगाया शतक
हिमांशु राणा (नाबाद 193) के शानदार शतक की मदद से हरियाणा ने मणिपुर के खिलाफ पहले दिन तीन विकेट पर 391 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने के समय हिमांशु का साथ रोहित शर्मा छह रन बनाकर दे रहे थे। हिमांशु ने अपनी पारी में 252 गेंदों का सामना करते हुए 26 चौके लगाए। रोहित ने 19 गेंदों में एक चौका लगाया। हिमांशु के अलावा निशांत ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 162 गेंदों में 119 रन बनाए और 18 चौके जड़े। अंकित कुमार ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हरियाणा का पहला विकेट चार रन पर ही गिर गया था। इसके बाद हिमांशु और अंकित ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी करके टीम को संभाला। फिर हिमांशु ने निशांत के साथ तीसरे विकेट के लिए 255 रन की बड़ी साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मणिपुर के लिए कंगबम (1/32) सबसे किफायती गेंदबाज रहे।
दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 171 रन पर समेटा
अपना केवल तीसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे तेज गेंदबाज हिमांशु चौहान ने अपने करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया जिससे दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच के पहले दिन मध्य प्रदेश को 171 रन पर ढेर कर दिया। जम्मू कश्मीर के खिलाफ खराब मौसम से प्रभावित पिछले मैच में एक भी ओवर नहीं करने वाले हिमांशु ने 17 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्हें मध्यम गति के गेंदबाज दिविज मेहरा (48 रन देकर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला जिससे दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 53.2 ओवर में आउट कर दिया। मध्य प्रदेश की तरफ से कप्तान शुभम शर्मा ने सर्वाधिक 59 रन बनाए।
दिल्ली ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 86 रन बनाए थे। उसने सलामी बल्लेबाज सलिल मल्होत्रा (14) और जोंटी सिद्धू (12) के विकेट गंवाए। स्टंप उखड़ने के समय यश ढुल 36 और कप्तान हिम्मत सिंह 19 रन पर खेल रहे थे।
बड़ौदा ने हिमाचल के खिलाफ बनाया बड़ा स्कोर
ग्रुप डी के धर्मशाला में खेले जा रहे मैच में बड़ौदा ने शाश्वत रावत (नाबाद 167) और शिवालिक शर्मा (नाबाद 112) के शतकों की मदद से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहले दिन चार विकेट पर 342 रन बनाए। रावत और शर्मा पांचवें विकेट के लिए अभी तक 238 रन जोड़ चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर ने ओडिशा को 130 रन पर समेटा
कटक में जम्मू कश्मीर ने तेज गेंदबाज रोहित शर्मा के पांच विकेट की मदद से ओडिशा को पहली पारी में 130 रन पर आउट कर दिया। रोहित ने 13 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट लिए। भारतीय टीम से बाहर चल रहे उमरान मलिक ने दो विकेट हासिल किया। जम्मू कश्मीर की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 45 रन बनाए थे।
पुडुचेरी 204 रन पर ऑलआउट
देहरादून में बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह के चार विकेट की मदद से उत्तराखंड ने पुडुचेरी को पहली पारी में 204 रन पर आउट किया। पुडुचेरी की तरफ से आकाश कारगेव ने 60 जबकि पारस डोगरा ने 42 रन बनाए। उत्तराखंड ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर एक रन बनाया था।
तमिलनाडु के लिए जगदीशन ने लगाया शतक
तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन के नाबाद 155 रन की बदौलत रेलवे के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच में स्टंप तक पांच विकेट गंवाकर 286 रन बनाए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उसने विमल कुमार (शून्य) का विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया। फिर जगदीशन और बी सचिन (33 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़कर पारी को संभाला। पर आकाश पांडे ने सचिन को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी।
तमिलनाडु ने चौथा विकेट 130 रन पर गंवाया। इसके बाद जगदीशन को भूपति कुमार (67 रन) का अच्छा साथ मिला जिससे इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए मिलकर 142 रन की भागीदारी निभाई। जगदीशन ने जैसे ही अपना सैकड़ा पूरा किया, भूपति को मोहम्मद सैफ ने आउट कर दिया। पांडे ने रेलवे के लिए दो विकेट चटकाए।
कर्नाटक के खिलाफ गोवा की मजबूत बल्लेबाजी
मैसूर में ग्रुप सी के एक अन्य मैच में गोवा ने स्नेहल कौथांकर की 83 रन की सयंमित पारी से कर्नाटक के खिलाफ स्टंप तक आठ विकेट गंवाकर 228 रन बना लिए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली गोवा ने 45 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। पिछले मैच में 197 रन की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज सूयश प्रभुदेसाई 27 रन पर आउट हो गये। फिर कौथांकर और कप्तान दर्शन मिसाल (39 रन) ने चौथे विकेट के लिए 82 रन की भागीदारी की। लेकिन रोहित कुमार ने कप्तान को आउट कर दिया जिससे यह जोड़ी स्टंप तक टिकने में विफल रही। विजयकुमार और रोहित ने मेजबानों के लिए तीन तीन विकेट झटके।
बंगाल ने बनाए 206 रन
कोलकाता में अनुभवी अनुस्तूप मजूमदार के नाबाद 55 रन और पांचवें विकेट के लिये अभिषेक पोरेल ( नाबाद 47 ) के साथ 79 रन की अटूट साझेदारी के दम पर बंगाल ने छत्तीसगढ के खिलाफ चार विकेट पर 206 रन बना लिए।
असम ने आंध्र को सस्ते में समेटा
डिब्रूगढ में असम ने आंध्र को 188 रन पर आउट कर दिया और पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए। आंध्र के लिए शोएब मोहम्मद खान ने 63 और नीतिश कुमार रेड्डी ने 49 रन बनाए। आंध्र के सात विकेट 70 रन पर गिर गए थे जिसके बाद इन दोनों ने सातवें विकेट के लिये 113 रन जोड़े। असम के लिए राहुल सिंह ने 46 रन देकर छह विकेट लिए जबकि मुख्तार हुसैन और आकाश सेन गुप्ता को दो दो विकेट मिले।
खराब रोशनी का भी पड़ा असर
ग्रुप बी का चौथा मैच मेरठ में उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच हो रहा है लेकिन खराब मौसम के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो सका। दूसरी ओर, चंडीगढ़ में चंडीगढ़ बनाम गुजरात और मोहाली में पंजाब बनाम त्रिपुरा ग्रुप सी के दो अन्य मैच खराब रोशनी के कारण शुरू नहीं हो सके।