देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच प्रस्तावित फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद एक बार फिर जगी है। फ्लाइट को शुरू करने को लेकर डीजीसीए ने दून पिथौरागढ़ के बीच दो टेस्ट उड़ान की हैं। डीजीसीए से एप्रुवल मिलते ही इस माह आखिर या फरवरी में फ्लाइट शुरू किए जाने को लेकर योजना बनाई जा रही हैं। फिलहाल टिकटों की कोई बुकिंग नही जा रही है। फ्लाई बिग कंपनी के 18 सीटर विमान ने पिथौरागढ़ के लिए टेस्ट उड़ान भरी है। यह विमान पिछले साल 30 जून को एयरपोर्ट पहुंचा था। जुलाई से इस फ्लाइट को शुरू किया जाना था, लेकिन डीजीसीए की अनुमति नहीं मिलने से फ्लाइट छह माह बीतने पर भी शुरू नहीं की जा सकी। अब फिर से दून पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइट शुरू किए जाने की कवायद शुरू की गई हैं। देहरादून से नैनी सैनी हवाई पट्टी के बीच डीजीसीए ने फ्लाई बिग की दो टेस्ट उड़ानें की हैं। डीजीसीए से दोनों उड़ानों को एप्रुवल दिया जाना बाकी है। एप्रुवल मिलने के बाद देहरादून पिथौरागढ़ के बीच रीजनल कनेक्टिविटी के तहत फ्लाइट को शुरू किया जाएगा। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार दून पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइट शुरू करने को लेकर स्टाफ आदि की तैनाती की जा चुकी हैं।