गलत तरीके से पैराग्लाइडिंग कराने पर तीन साइटें बंद
भीमताल (नैनीताल)। सरकारी भूमि का सहारा लेकर गलत तरीके से पैराग्लाइडिंग का संचालन करने पर भीमताल के पांडेगांव में तीन पैराग्लाइडिंग सइटों को बंद किया गया। नैनीताल एसडीएम प्रमोद कुमार ने पर्यटन विभाग के साथ निरीक्षण कर संयुक्त जांच करने के बाद जांच में कमियां मिलने पर तीनों साइटों को बंद कर दिया है। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के पास कुछ लोगों की ओर से पैराग्लाइडिंग के संचालन को लेकर सवाल खड़े करने की शिकायत की आई थी। इसके बाद कमिश्नर की ओर से जांच के लिए कहा गया था। एसडीएम ने बताया कि पर्यटन विभाग के साथ पांडेगांव स्थित पैराग्लाइडिंग साइटों का निरीक्षण किया गया। जांच में यह सामने आया कि जिस जगह से पैराग्लाइडिंग का टेक ऑफ कराया जा रहा था वह सरकारी भूमि थी। उन्होंने कहा कि संचालकों ने इसकी प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी, जो नियमों के तहत गलत है। साथ ही जिस जगह पैराग्लाइडिंग की लैंडिंग की जा रही थी वह भी सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं पाई गई। इसके तहत तीनों पैराग्लाइडिंग साइटों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने पर पैराग्लाइडिंग का संचालन नहीं होने दिया जाएगा।