रुद्रपुर ने हल्द्वानी टीम को हराया
रुद्रपुर। कुमाऊं विवि की अंतर महाविद्यालय सेपक टाकरा पुरुष-महिला वर्ग प्रतियोगिता सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हो गई। प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले गए। सोमवार को पहले मुकाबले में रुद्रपुर ने हल्द्वानी महाविद्यालय की टीम को रेगू और डबल्स इवेंट में 2-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे मैच में नैनीताल परिसर ने रामनगर महाविद्यालय को रेगू और डबल्स इवेंट्स में 2-0 से पराजित किया।
फाइनल मैच में रुद्रपुर ने नैनीताल परिसर को रेगू और डबल्स इवेंट्स में 2-0 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। निर्णायक मंडल में गौरव जोशी, अंकुश रौतेला, प्रगति दुम्का और मृणालिनी त्रिपाठी रहे।
कुमाऊं विवि के क्रीड़ा प्रभारी नागेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के जरिए विवि की टीम का चयन किया जाएगा जो अखिल भारतीय अंतर विवि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
प्रतियोगिता में रुद्रपुर, हल्द्वानी, रामनगर और डीएसबी परिसर नैनीताल की टीम ने हिस्सा लिया। वहां मुख्य अतिथि सतीश ढुल, शरद जोशी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. संतोष कुमार, रंजीत मटियाली, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।