Sun. May 4th, 2025

सस्ता गल्ला की दुकान पर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

चंपावत। अब जिले के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सस्ता गल्ला विक्रेताओं को प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है। सस्ता गल्ला विक्रेताओं को आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए विभाग सस्ता गल्ला विक्रेताओं को एक दो दिन में प्रशिक्षण देने जा रहा है। विभाग का कहना है कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं के पास बायोमेट्रिक मशीन भी होती है और लोग राशन लेने के लिए जरूर आते हैं। वहां पर लोगों के राशन कार्ड बनाना आसान होगा और उन्हें कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सस्ता गल्ला विक्रेताओं को यूजर आईडी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

चंपावत। स्वास्थ्य विभाग की टीम आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए तैयार है, लेकिन लोग आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए घर से नहीं आ रहे हैं। ज्यादातर लोग बीमार होने पर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं। आयुष्मान योजना के तहत बीमार व्यक्ति को पांच लाख तक का निशुल्क उपचार सरकारी और संबद्ध अस्पतालों में मिलता है। सीएचसी के माध्यम से टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट में कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है।

लोगों को आयुष्मान भवन योजना का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाने चाहिए। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिविरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। कार्ड के माध्यम से पांच लाख तक का उपचार निशुल्क दिया जाता है। – नवनीत पांडे, डीएम, चंपावत।

आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लोगों को समझना होगा। घर के हर सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाकर पांच लाख के मुफ्त उपचार की सुविधा सबको लेनी चाहिए। अगर आपके आस पास आयुष्मान कार्ड शिविर लगाया गया है तो तुरंत ही कार्ड बनाकर सीधे योजना से जुड़े।
डॉ. केके अग्रवाल, सीएमओ, चंपावत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *