मुख्यमंत्री धामी आज पहुंचेंगे बाराकोट
लोहाघाट (चंपावत)। सीएम पुष्कर सिंह धामी के मंगलवार को इजड़ा बाराकोट के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों जुटा रहा। सीएम भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा के पिता एवं भापजा संस्थापक सदस्य हयात सिंह माहरा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। सोमवार को डीएम नवनीत पांडे के दिशा निर्देशन में लोनिवि के ईई संजय चौहान के नेतृत्व में लोनिवि के कर्मचारियों ने जीआईसी इजड़ा में हेलीपैड तैयार कर लिया है। हेलीपैड से गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर इंटर लॉकिंग टाइल लगाई गई है। तैयारियों में एसडीएम रिंकू बिष्ट, तहसीलदार विजय गोस्वामी, डॉ. मंजीत सिंह आदि अधिकारी और कर्मचारी जुटे रहे।