Wed. Apr 30th, 2025

किच्छा और गदरपुर में नदियों की बाढ़ से बचाव की कार्य योजना तैयार

रुद्रपुर। जिले के दो ब्लॉक क्षेत्रों में बाढ़ से बचाव की कार्य योजना तैयार की गई हैं। सिंचाई विभाग की ओर से बाढ़ तकनीकी समिति (टीएसी) को 10.23 करोड़ रुपये की योजनाओं का प्रस्ताव भेजा गया था। इसे टीएसी से स्वीकृति मिल गई है। सिंचाई विभाग को अब राज्य योजना मद से बजट की उम्मीद है। बजट मिलते ही कार्य भी चालू हो जाएंगे। वर्षाकाल के दिनों में किच्छा मंडी समिति के पीछे गौला नदी कटाव कर रही है। इससे मंडी के पीछे बसे करीब 100 परिवारों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इसके अलावा हर साल शांतिपुरी तीन व चार नंबर में गाैला नदी से कटाव हो रहा है। कटाव के कारण आसपास के खेत नदी की जद में आ गए हैं। इससे कृषि योग्य भूमि नदी में कटने से फसलों को नुकसान होने के साथ ही कृषकों को भारी क्षति होती है। इधर, गदरपुर ब्लॉक के हरिपुरा मसीत गांव में भी बौर नदी से कटाव होता है।

सिंचाई विभाग ने मंडी के पीछे गौला नदी के कटाव को रोकने के लिए करीब 300 मीटर लंबाई में सीसी ब्लॉक के स्टर्ट बनाने, शांतिपुरी तीन व चार नंबर में करीब 500 मीटर तक बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए 3.76 करोड़ एवं हरिपुरा मसीत गांव में लगभग 150 मीटर लंबे भूमि कटाव की रोकथाम के लिए 1.50 करोड़ रुपये के प्रस्ताव बनाकर विभाग की बाढ़ तकनीकी समिति (टीएसी) को भेजे थे, जिन्हें टीएसी ने अनुमोदित कर स्वीकृति दे दी है। अब विभाग प्रमुख अभियंता के माध्यम से राज्य योजना में बजट के लिए स्वीकृत कार्य योजना का प्रस्ताव भेजेगा। बजट का आवंटन होते ही कार्य भी चालू हो जाएंगे।

किच्छा व गदरपुर ब्लॉक क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा कार्यों की योजना बनाकर टीएसी को भेजी थी। टीएसी ने 10.23 करोड़ की योजनाओं को अनुमोदित कर स्वीकृत कर दिया है। अब राज्य योजना में बजट की मांग करते हुए प्रस्ताव भेजा जाएगा। बजट मिलते ही काम भी चालू करा देंगे।-प्रकाश चंद्र पांडे, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड रुद्रपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *