धूमधाम से मनाया गया आईटीबीपी का स्थापना दिवस
लोहाघाट(चंपावत)। आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी में मंगलवार को 17वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हिमवीरों और उनके परिजनों की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कमांडेंट धर्म पाल सिंह रावत ने स्थापना दिवस पर वाहिनी के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी। कहा कि हिमवीर देश की रक्षा के लिए दुर्गम क्षेत्र में स्थित ढाकर, वेदांग, दावे आदि बॉर्डरों पर विषम परिस्थितियों में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं देते हैं। इसके अलावा वाहिनी को सौंपी गई चुनाव ड्यूटी, अमरनाथ यात्रा आदि में हिमवीर सफलता पूर्वक निर्वहन करते हैं। इस दौरान वाहिनी के अधिकारियों और हिमवीर परिवार की महिलाओं व बच्चों के लिए जलेबी रेस, रस्सा-कस्सी, बोरा रेस, थ्री लेग रेस, म्यूजिक चेयर रेस, स्पून रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सहायक सेनानी पंकज कुमार के नेतृत्व में हिमवरों ने कमांडेंट को सलामी दी।