राजस्थान का बजट सत्र:पिछला सत्र रहा विवादित, सीएम को 5 बार जाना पड़ा था राजभवन
प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का छठा सत्र 10 फरवरी से बजट होगा। इसको लेकर विधानसभा सचिवालय ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। विधान सभा की ओर से इसका गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए बजट सत्र में शून्यकाल व प्रश्नकाल होने की संभावना जताई जा रही है।
हालांकि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को ओर से इसको लेकर एक दो दिन में फैसला लिया जाएगा। दूसरी तरफ इसी 15वीं विधानसभा का इससे पहले का सत्र अब तक का सबसे विवादित रहा था। सीएम को पांच बार राजभवन जाकर राज्यपाल से आग्रह करने और तीन बार पत्र लौटाए जाने के बाद विशेष सत्र बुलाने की मंजूरी मिली थी। इस बार एक दिन में मिल गई।
चौथी अर्जी के बाद राज्यपाल मिश्र ने बुलाया था पांचवां सत्र
सीएम अशोक गहलोत व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सियासी घमासान के बाद पिछला मानसून का विशेष सत्र सबसे ज्यादा विवादों में रहा। विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार ने राज्यपाल को तीन बार पत्र लिखा, लेकिन राज्यपाल ने हर बार आपत्ति करते हुए फाइल लौटा दी। पांचवी अर्जी के बाद राज्यपाल ने सत्र बुलाने की मंजूरी दी थी।
राज्यपाल को मनाने को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पांच बार राजभवन जाना पड़ा था। एक बार तो राजभवन का घेराव भी करना पड़ा था। सरकार और राजभवन पहली बार सीधे आमने-सामने हो चुके थे। आखिर पांचवां सत्र 14 अगस्त से शुरू हुआ और शक्ति प्रदर्शन के साथ 24 अगस्त को स्थगित कर दिया था।