समाज कल्याण विभाग पौड़ी की ओर से सीआरसी नीलकंठ लक्ष्मणझूला में बायोमैट्रिक सत्यापन शिविर का आयोजन किया। शिविर में यमकेश्वर ब्लॉक के सभी प्राथमिक, जूनियर और माध्यमिक विद्यालयों के करीब 165 प्रधानाध्यापक और नोडल अधिकारी शामिल हुए। शिक्षकों के सत्यापन के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से मात्र एक कर्मचारी तैनात किए जाने पर शिक्षकों आक्रोश जताया। राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन उत्तराखंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की ओर से बायोमैट्रिक सत्यापन का काम किया जा रहा है। विभाग ने यमकेश्वर ब्लॉक के सभी शिक्षकों को सत्यापन के लिए बुलाया। लेकिन विभाग ने शिविर में एक ही कर्मचारी तैनात है। जिसके कारण सुबह से शाम तक केवल 16 से 17 विद्यालयों का ही सत्यापन हो पाया है। जिससे दूरस्थ विद्यालयों से आए शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने शिविर में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की। इस मौके पर मेहरबान बिष्ट, मनोज राणा, दिनेश सिंह बिष्ट, अशोक शर्मा आदि शामिल रहे।
मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शिविर में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। – अनिल सेमवाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी पौड़ी