पंजीकरण कक्ष में बढ़ी मरीजों की भीड़
चंपावत। जिला अस्पताल में मंगलवार को ओपीडी 336 रही। पिछले सप्ताह के मुकाबले इस बार ओपीडी में बढ़ोतरी हुई है। सुबह 10ः 55 बजे पंजीकरण कक्ष में मरीजों की लंबी भीड़ देखने को मिली। पिछले सप्ताह के मुकाबले मरीज दो गुने बढ़े है। इसमें खांसी, जुकाम, पेट दर्द के मरीज अधिक आ रहे हैं। 11ः 05 बजे अस्पताल के बाल विशेषज्ञ डॉ. चंद्रशेखर भट्ट मरीजों का उपचार करते नजर आए। उन्होंने बताया कि उनके पास बढ़ती ठंड के कारण मरीजों संख्या 20-25 रहती है। मंगलवार को फिजिशियन के मुख्यमंत्री के वीआईपी दौरे के चलते उनके पास मरीजों की संख्या 100 से ऊपर रही। 11ः 10 बजे अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ के कक्ष में ताला लगा था। इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 11ः 15 बजे अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. शौर्य मरीजों का उपचार करते नजर आए। उन्होंने बताया कि उनके पास पिछले महीने तक 50-60 मरीज आते थे जबकि आज कल 20-30 मरीज आते हैं। बढ़ती ठंड के कारण मरीजों की संख्या कम हुई है। पीएमएस डॉ. पीएस खोलिया ने बताया की फिजिशियन के मुख्यमंत्री के दौरे में जाने के कारण और ईएनटी विशेषज्ञ के एक दिन के अवकाश में जाने के कारण दिक्कतें आई हैं।