जेईई मेन 2021:इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए आज खत्म होगी एप्लीकेशन प्रोसेस, 27 जनवरी से ओपन होगी करेक्शन विंडो

देश के सबसे बड़े इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई-मेन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज, 23 जनवरी को खत्म हो रही है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एप्लीकेशन विंडो बंद होने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 16 जनवरी तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 23 जनवरी कर दिया गया था।
27 जनवरी से ओपन होगी करेक्शन विंडो
एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 27 से 30 जनवरी के बीच ओपन होगी। इससे पहले यह सुविधा 19 से 21 जनवरी के बीच दी जानी थी। वहीं, पहले सेशन की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इस बार JEE मेन चार सेशन में आयोजित की जाएगी। इसके तहत फरवरी के बाद यह परीक्षा मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होगी।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब न्यू रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें।
- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- अब फॉर्म भरकर फोटो अपलोड करें।
- अंत में फीस जमा कर सबमिट करें।