Fri. Nov 22nd, 2024

किसानों को जल्द मिलेगा धान का बकाया भुगतान

रुद्रपुर। जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। शासन ने किसानों के धान का बकाया भुगतान के लिए सहकारिता विभाग को 90 करोड़ का बजट जारी कर दिया है। इससे जिले के करीब पांच हजार किसानों के बकाया 74.18 करोड़ रुपये का भुगतान जल्द ही उनके खातों में पहुंच जाएगा। सहकारिता विभाग के मुताबिक जिले में धान खरीद का 10 लाख 28 हजार 128 क्विंटल का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष 19 दिसंबर तक करीब 13747 किसानों से 10 लाख 28 हजार 145 क्विंटल 50 किलो धान की खरीद की गई। विभाग की ओर से 224 करोड़ 46 लाख 58 हजार 979 रुपये का भुगतान किया जाना था जिसमें से 150 करोड़ 28 लाख 55 हजार 224 रुपये का भुगतान कर दिया गया था। किसानों का 74 करोड़ 18 लाख तीन हजार 755 रुपये बकाया है। विभाग ने बकाया भुगतान के लिए शासन को डिमांड भेजी थी। शासन से बकाया भुगतान के लिए बजट जारी हो गया है। सहकारिता विभाग के खाते में बजट आते ही किसानों का बकाया भुगतान भी ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से किया जाएगा।

लगभग पांच हजार किसानों से खरीदे धान का 74.18 करोड़ रुपये बकाया था। इसके लिए शासन से बजट जारी हो गया है। किसानों के खातों में बकाया भुगतान की राशि जल्द जमा करा दी जाएगी।
डॉ. बीएस मनराल, जिला सहायक निबंधक ऊधमसिंह नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *