जिले में छह क्यूआरटी करेंगी वनाग्नि की रोकथाम का काम
चंपावत। जिले में 15 फरवरी से 15 जून तक फायर सीजन के दौरान आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए छह क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) काम करेंगी। टीम में विभागीय कर्मियों के साथ अतिरिक्त अस्थायी कर्मी भी तैनात रहेंगे। वनाग्नि की रोकथाम के लिए 54 क्रू स्टेशन बनाए जाएंगे। सोमवार को डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला वनाग्नि सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से ही वनाग्नि की घटना की रोकथाम की जा सकती है। इसके लिए आम जनता के साथ सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाते हुए वनाग्नि की घटनाओं को रोका जाए। महिला समूह, महिला मंगल दल आदि का सहयोग लेने के लिए अभी से वन विभाग प्रचार-प्रसार, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करे। उन्होंने वन क्षेत्रों के अंतर्गत अधिक से अधिक फायर लाइन का निर्माण करने के साथ वन पंचायतों को वनाग्नि रोकथाम के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने के साथ सड़क निर्माण विभाग को गैंग के माध्यम से नियमित रूप से सड़क मार्गों से पिरुल हटाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, सीवीओ वसुंधरा गब्र्याल, एसडीओ नेहा चौधरी समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।