अल्मोड़ा। एसएसजे विवि से संबद्ध परिसर और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को अब अंकतालिका में आई खामियों के लिए परिसर और महाविद्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विवि प्रबंधन ने विवि की वेबसाइट में परीक्षाओं से संबंधित संशोधन के लिए प्रारूप जारी किया है। विद्यार्थी निर्धारित प्रारूप में अंकतालिका में संशोधन के आवेदन कर सकेंगे। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश सामंत ने बताया कि एसएसजे विवि ने विद्यार्थियों की अंकतालिकाओं में आंतरिक और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक नहीं जुड़ने, गलत नाम अंकित होने, गलत अंक जुड़ने आदि समस्याओं के लिए विद्यार्थियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। विवि की वेबसाइट पर जारी प्रारूप के साथ विद्यार्थी अपने परीक्षा संबंधी दस्तावेज परिसर और महाविद्यालय में जाम करेंगे। आवेदनों को सत्यापन होने के बाद परिसर और महाविद्यालय प्रबंधन इन आवेदनों को विवि के परीक्षा अनुभाग में डाक से भेजेगा। समस्याओं को ध्यान में रख कर प्रारूप तैयार किया गया है। इससे विद्यार्थियों की परीक्षा संबंधी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।