एसएसजे विवि और वीपीकेएस के बीच हुआ करार
अल्मोड़ा। एसएसजे विवि और विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस) के मध्य शोध और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देेने के उद्देश्य से एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। इससे अब विवि के शोधार्थी संस्थान के वैज्ञानिक के साथ मिल कर शोध कार्य कर सकेंगे। विवि के शोधार्थी वीपीकेएएस की प्रयोगशाला का उपयोग शोधकार्य के लिए कर सकेंगे। मंगलवार को संस्थान में आयोजित हुए औद्योगिक सम्मेलन में विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट और संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. बिष्ट ने कृषि क्षेत्र को उन्नत बनाने के लिए बद्री गाय पालन पर जोर दिया। उन्होेंने कहा कि बद्री गाय के दूध से बने उत्पाद स्वास्थ्य के लिए उत्तम हैं। इस क्षेत्र में शोध कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इस दौरान वैज्ञानिकों ने अपने शोध कार्याें को साझा किया। इस दौरान वैज्ञानिक डॉ. केके मिश्रा, डॉ. संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।