Mon. May 5th, 2025

पंचायत प्रतिनिधियों को नौ थीमों पर दी ट्रेनिंग

काशीपुर। विकास खंड सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्यों, रेखीय विभाग कर्मियों को सतत विकास थीम पर प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार को इंपार्ट संस्था की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत के प्रतिनिधियों को त्रिस्तरीय पंचायत राज के सतत विकास की नौ 9 थीम पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सतत विकास में गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत के अजीविका, स्वच्छ ग्राम पंचायत, जल पर्याप्त ग्राम पंचायत, तहसील महिला हितेषी, ग्राम पंचायत के अपने स्रोत, ई-गवर्नेंस ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने में प्रशिक्षण देकर क्षमता वर्धन किया गया। बीडीओ कुंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि पंचायत की 6 समितियाें के कार्य दायित्व और उनके उत्तरदायित्व भूमिका व योजना बनाने के महत्व पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण में मास्टर प्रशिक्षक के रूप में मनोज सिंह, प्रज्ञा मिश्रा, चंद्रतेज सिंह, आकाश कुमार रहे। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत जगदीश सिंह राणा, ग्राम प्रधान परमजीत कौर, अमनित कौर, नेहा गौतम, विमला, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *