Mon. May 5th, 2025

दीक्षांत समारोह के लिए समन्वयक बनाए प्रो. एमएस रावत

श्रीदेव सुमन विवि के दीक्षांत समारोह आयोजन के लिए परिसर के निदेशक प्रो. एमएस रावत को समन्वयक बनाया गया है। आयोजन के लिए 16 समितियां भी गठित की गई हैं। दीक्षांत समारोह 21 फरवरी को पं. ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में आयोजित होगा। श्रीदेव सुमन विवि के चौथे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह होंगे। समारोह में करीब 75 से अधिक स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। स्नातक और परा स्नातक के 23 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी। विवि प्रशासन युद्धस्तर पर समारोह की तैयारियां कर रहा है। विवि प्रशासन ने अधिकारियों और शिक्षकों को जिम्मेदारी देते हुए कमेटियों का गठन किया है। कुलपति प्रो. एनके जोशी मुख्य आयोजन समिति के अध्यक्ष और कुलसचिव केआर भट्ट सचिव होंगे। प्रो. एसपी सती स्वागत एवं पंजीकरण समिति के अध्यक्ष, प्रेक्षागृह, डीएसडब्ल्यू प्रो. पीके सिंह प्रेक्षागृह, पंडाल व शेफ हाउस व्यवस्था समिति के अध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक प्रो. वीपी श्रीवास्तव मेडल, उपाधि प्रमाणपत्र समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। अंग वस्त्र, टोपी शदरी, निमंत्रण समिति के अध्यक्ष परिसर निदेशक प्रो. एमएस रावत, प्रचार प्रसार निमंत्रण समिति की अध्यक्ष प्रो. अनीता तोमर को बनाया गया है।

आयोजन के सफल संचालन के लिए समितियां गठित की गई हैं। तैयारियां अंतिम चरण में हैं। – केआर भट्ट, कुलसचिव श्रीदेव सुमन विवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *