प्राथमिक विद्यालयों में दिया जाएगा भाषा और गणित कौशल का ज्ञान
चंपावत। निपुण भारत मिशन के तहत जिले के जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं के लिए बुनियादी शिक्षा और साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उम्मीद है कि इस मिशन के तहत इन विद्यालय के हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का भाषा और गणित ज्ञान बेहतर होगा। जिले के 468 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को भाषा ज्ञान और आधारभूत गणितीय ज्ञान देने का काम किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित भी कर लिया है। इन विद्यालयों के शिक्षक निपुण भारत मिशन कार्यक्रम को धरातल पर उतारने का काम करेंगे। इसके अलावा समय-समय पर शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालयों में जाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। मिशन के माध्यम से शिक्षा में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निवेश के प्रावधान भी किए गए हैं। भारत सरकार के सकल घरेलू उत्पाद का छह फीसदी हिस्सा शिक्षा और छात्रों के विकास में खर्च किया जाना है।
मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य शिक्षाधिकारी, चंपावत।