उपभोक्ताओं को दो दिन नहीं मिलेगा पानी
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। घुसेला पंपिंग पेयजल योजना से जुड़े उपभोक्ताओं को दो दिन पेयजल आपूर्ति नहीं होगी। जल संस्थान के जेई एसएस रौतेला ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत नए पंप लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इससे योजना से जुड़े सलना, घुसेला, छतीना और कहाली क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि पाइप बदलने का कार्य पूरा हो चुका है बुधवार से आपूर्ति सुचारू होगी।