रेलवे ने अवैध कब्जों को बुलडोजर से तोड़ा
सुल्तानपुर पट्टी। रेलवे की जमीन पर लोगों की ओर से किए गए अतिक्रमण पर रेलवे के अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटवा दिया। साथ ही अन्य अतिक्रमणकारियों को तीन दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। कहा कि यदि कब्जा नहीं हटाया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य काशीपुर अखिलेश कुमार और आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल काशीपुर रणदीप कुमार टीम के साथ नगर में पहुंचे और रेलवे की जमीन की नपाई की। रेलवे ट्रैक से 36.58 मीटर में लोगो की ओर से बनाए गए अवैध मकान और दुकानों को हटाया गया। साथ ही नगर के मोहल्ला टांडा बंजारा में बुलडोजर से दो मकानों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। अखिलेश कुमार ने बताया कि लोग रेलवे लाइन के किनारे रेलवे की भूमि पर खेतीबाड़ी कर रहे हैं और दुकानें लगाई हैं। उन्होंने तीन दिन में रेलवे भूमि खाली करने के आदेश दिए हैं। चेतावनी दी कि ऐसा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।