सेहत का ध्यान जरूर रखें पर्यावरण मित्र
चंपावत। जिला एड्स नियंत्रण समिति ने एड्स पर नगरपालिका के पर्यावरण मित्रों को जागरूक किया। एड्स को लेकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान कर उनका ज्ञान वर्धन किया। क्षय रोग केंद्र चंपावत की मेडिकल ऑफिसर डॉ. अंजली ने बताया कि एड्स की जांच लोहाघाट, टनकपुर जांच केंद्रों में निशुल्क होती है। यहां पर निशुल्क दवा भी दी जाती है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण मित्रों को जागरूक करना है। पर्यावरण मित्रों पर हर रोज नगर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा रहता है। वह लोगों के घरों की गंदगी को साफ कर नगर में स्वच्छता बनाने में अह्म भूमिका निभाते हैं, लेकिन इसमें वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखते हैं।