मैदान पर ही गंभीर चर्चा करते दिखे रोहित-अगरकर, क्या विराट कोहली को वापस लाने पर हुई बातचीत?

विशाखापत्तनम में इंग्लैंड को 106 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर करने के बाद दोनों टीमें अब तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुट गई हैं। राजकोट में होने वाले उस मैच से पहले दोनों टीमों के पास 10 दिन का ब्रेक है। इंग्लैंड 15 फरवरी से शुरू हो रहे तीसरे टस्ट की तैयारी के लिए अबू धाबी रवाना हो रही है, वहीं भारतीय खिलाड़ी भी कुछ दिन का ब्रेक ले सकते हैं। बीसीसीआई ने अभी तक बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। ऐसे में कुछ भारतीय खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 10 दिन का अंतर है और अगले तीन टेस्ट में शामिल होने वाली टीम का लुक पहले दो टेस्ट से अलग हो सकता है।
हालांकि, इंग्लैंड ने भारत को हर कदम पर चुनौती दी और टीम इंडिया की आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है। बैजबॉल से प्रेरित होकर इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों में भारत को कड़ी टक्कर दी और इससे टीम प्रबंधन, रोहित, अगरकर और कोच राहुल द्रविड़ पूरी तरह वाकिफ होंगे। इसलिए मैच के तुरंत बाद हुई चर्चा से संकेत मिलता है कि भारत अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम तैयार करने में समय बर्बाद नहीं कर रहा है, जिसकी घोषणा इसी सप्ताह की जा सकती है। जडेजा की चोट कितनी गंभीर है? क्या कोहली की वापसी होगी? यदि हां, तो बाहर कौन जाता है? क्या केएस भरत 15 में अपनी जगह बरकरार रख पाएंगे? इन सभी सवालों के जवाब जल्द ही दिए जाएंगे।