Fri. May 9th, 2025

शुक्ला ने बेहड़ पर लगाया अधिकारियों पर दबाव डालने का आरोप

रुद्रपुर। किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने विधायक तिलकराज बेहड़ पर अधिकारियों पर अनैतिक कार्यों के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने देहरादून में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा है। इधर, विधायक बेहड़ ने आरोपों का जल्द जवाब देने की बात कही है। राजेश शुक्ला ने कहा कि जब अधिकारी ऐसे काम करने से मना करते हैं तो उन पर अनर्गल आरोप लगाया जाता है। वह सदन में अपने अपमान का आरोप लगवाकर अधिकारियों को हटवाने की धमकी देते हैं। शुक्ला के अनुसार विधानसभा के पिछले सत्र में विधायक की ओर से किच्छा के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक पर झूठा आरोप लगाकर उनका तबादला करवा दिया था। गन्ना पेराई सत्र में चीनी मिल अधिकारियों पर झूठे आरोप लगाए थे। बिजली चोरी के मामलों में भी ऐसा दबाव बनाया जाता है। शुक्ला ने यह भी आरोप लगाया कि आए दिन खनन में शामिल माफिया पर कार्रवाई होने पर एसडीएम, सीओ और अन्य अधिकारियों को व्हाट्सएप कॉल कर छोड़ने के लिए कहा जाता है। यदि अधिकारी उनकी बात नहीं मानता तो विशेषाधिकार की धमकी देते हैं। विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि वह इन सभी आरोपों पर आठ फरवरी को प्रेस कांफ्रेंस कर जवाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *