संजीव कुमार पौरी टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त
पिथौरागढ़। 12 फरवरी से 15 फरवरी 2024 से एनसीओई रोहतक में आयोजित होने वाले सेलेक्शन ट्रायल में संजीव कुमार पौरी को टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त किया गया है। यह ट्रायल बुदवा (मोन्टेनेग्रो) में आयोजित होने वाले यूथ मैन एंड वूमैन यूथ बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। संजीव पिथौरागढ़ के मूल निवासी हैं और वह वर्तमान में सहायक निदेशक खेल के पद पर कार्यरत हैं। बॉक्सिंग में राष्ट्रीय चैंपियन और अंतरराष्ट्रीय रेफरी एवं जज सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। इससे पूर्व वह जनपद चमोली, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बतौर जिला क्रीड़ा अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बाक्सिंग संघ के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, संयुक्त सचिव बहादुर सिंह बोहरा, कै. हरि सिंह थापा बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल पुनेड़ा, सचिव अजय राठौर, राजेंद्र सिंह रावत, बिजेंद्र मल्ल, प्रकाश जंग थापा, निखिल महर, कै. देवी चंद, सुनीता मेहता आदि ने खुशी जताई है। संवाद