केन विलियम्सन का लगातार दूसरी पारी में शतक, ब्रैडमैन-स्टीव स्मिथ और जो रूट के रिकॉर्ड की बराबरी की

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। विलियम्सन ने पहली पारी में शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में भी सैकड़ा जड़ दिया है। उन्होंने माउंट माउंगानुई में कई उपलब्धियां हासिल की। पहली पारी में 118 रन बनाने वाले विलियम्सन ने दूसरी पारी में 109 रन बनाया। विलियम्सन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले ग्लेन टर्नर (1974), ज्योफ होवार्थ (1978), एंड्रयू जोन्स (1991) और पीटर फुल्टन (2013) ने ऐसा किया था। यह 92वां अवसर है जब टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में एक ही बल्लेबाज ने शतक लगाया है।