Wed. Apr 30th, 2025

जुलाई में जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, पांच टी20 मैचों की होगी सीरीज, जानें शेड्यूल

भारतीय टीम आठ साल बाद टी20 सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। टीम इंडिया इस जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मुकाबले खेलेगी। 2016 के बाद यह पहला अवसर होगा जब भारत किसी टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगा। इसकी घोषणा जिम्बाब्वे क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को की। टी20 सीरीज की शुरुआत छह जुलाई को होगी। आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम अपने सारे मैच हरारे में ही खेलेगी। एक से 29 जून तक होने वाले टी20 विश्व कप के बाद इस सीरीज का आयोजन होगा। जिम्बाब्वे क्रिकेट के बयान में कहा गया है कि सीरीज का प्राथमिक उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। अपनी खुशी व्यक्त करते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा, ”हम जुलाई में टी20 सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने के लिए बिल्कुल रोमांचित हैं। इस साल घरेलू मैदान पर हमारा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आकर्षण होगा। भारत के प्रभाव और खेल के प्रति समर्पण से क्रिकेट के खेल को हमेशा बहुत फायदा हुआ है और मैं एक बार फिर जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए बीसीसीआई को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।’ बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, ”बीसीसीआई ने वैश्विक क्रिकेट समुदाय में योगदान देने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। हम समझते हैं कि यह जिम्बाब्वे के लिए पुनर्निर्माण का दौर है और इस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट को हमारे समर्थन की जरूरत है।”

यह चौथी बार होगा जब जिम्बाब्वे द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2010, 2015 और 2016 में सीरीज खेली गई थी। 2010 और 2016 में भारत को जीत मिली थी। वहीं, 2015 में सीरीज बराबरी पर छूटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *