BSNL ने 398 रु. का नया प्लान किया लॉन्च, दो रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी भी बढ़ाई
BSNL ने 398 रुपए कीमत वाला नया डाटा वाउचर प्लान लॉन्च किया है। इसमें अनलिमिटेड डाटा और नेशनल-लोकल वॉइस कॉल के बेनिफिट मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें 100 SMS भी मिलेंगे। इसकी वैलिडिटी 1 महीने की रहेगी। इसके अलावा BSNL ने अपने यूजर्स को रिपब्लिक डे का तोहफा देते हुए 2,399 और 1,999 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है।
1,999 रुपए वाले प्लान में मिलेगी 21 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी
BSNL के 1,999 रुपए के प्रीपेड प्लान पर 21 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी दे रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 386 दिनों की रहेगी जो पहले 1 साल यानी 365 दिन की थी। इस अतिरिक्त वैलिडिटी के ऑफर का 31 जनवरी 2021 तक फायदा लिया जा सकता है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 3 GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (डेली 250 मिनट की लिमिट) और डेली 100 SMS दे रही है। साथ ही, रोमिंग भी पूरी तरह फ्री मिलेगी। प्लान में 365 दिन के लिए इरोस नाऊ का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
2,399 रुपए वाले प्लान में मिलेगी 72 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी
BSNL ने अपने 2,399 रुपए के प्लान में भी बदलाव किया है और इसमें 72 दिन की बढ़ी हुई वैलिडिटी मिल रही है, यानी अब आपको 365 नहीं बल्कि 437 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। दूसरे बेनिफिट्स में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा बिना किसी FUP लिमिट, 100 एसएमएस और इरोस नाऊ का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस ऑफर का फायदा 31 मार्च 2021 तक लिया जा सकेगा। हालांकि इसमें कोई डाटा बेनिफिट नहीं मिलेंगे।
जियो के 11 रुपए वाले प्लान में मिलेगा ज्यादा डाटा
जियो ने अपने सबसे सस्ते 11 रुपए वाले डाटा एड-ऑन प्लान को रिवाइज किया है। जियो के इस डाटा प्लान में अब यूजर को 1 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इस प्लान में यूजर को 400 MB डाटा मिलता था, यानी यूजर को अब दोगुना से भी ज्यादा डाटा मिलेगा। कंपनी के डाटा एड-ऑन प्लान का इस्तेमाल खास तौर पर यूजर डेली डाटा लिमिट खत्म होने पर करते हैं।