कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने किया जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण
वार्डों का निरीक्षण कर देखी डॉक्टरों की उपस्थिति,अनुपस्थित पाए गए तीन डॉक्टरों को नोटिस देने के लिए सिविल सर्जन अनिल गोयल को किया गया आदेशित,
महिला चिकित्सक दीपामाला गुप्ता, डॉ एस के विरथरिया को अनुपस्थित पाए जाने तो दंत चिकित्सक डॉ विशाल को दांत का एक्सरे न करने के लिए दिया गया नोटिस,
जिला चिकित्सालय के अंदर
प्राइवेट एम्बुलेंस खड़ी करने वालों को अंतिम चेतावनी,
अब परिसर में खड़ी मिली एम्बुलेंस तो होगी जब्त,
मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता भी की चेक,मीनू के अनुसार भोजन न मिलने पर किचिन ठेकेदार पर पेनल्टी लगाए जाने हेतु किया निर्देशित,
सेवानिवृत्ति के बाद भी आवास पर कब्जा जमाए बैठे कर्मचारियों को आवास खाली करने के लिए किया आदेशित