दो दिन हल्द्वानी, भवाली और रुद्रपुर से चलेंगी काठगोदाम डिपो की बसें
हल्द्वानी। काठगोदाम डिपो में 18 फरवरी को शिलान्यास कार्यक्रम को देखते हुए परिवहन निगम ने दो दिनों के लिए बसों का तीन डिपो में बंटवारा कर दिया है। इस दौरान सभी वॉल्वो बसों का संचालन हल्द्वानी डिपो से किया जाएगा, जबकि निर्माण कार्य शुरू होने के बाद भी इसी तरह से व्यवस्था बनाने की योजना लागू होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 18 फरवरी को सुबह 11 बजे काठगोदाम डिपो परिसर स्थित कार्यशाला क्षेत्र में बस अड्डे का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए अब एआएम कार्यालय सहित बसों को शिफ्ट करने की कवायद होने लगी है। परिवहन निगम ने फिलहाल 17 और 18 फरवरी के लिए योजना बना ली है। इसे तीन हिस्सों में बांटा गया। काठगोदाम डिपो से हर दिन 97 बसों का संचालन होता है। डिपो की पहाड़ में चलने वाली 13 बसों का संचालन अब भवाली डिपो से किया जाएगा, जबकि नैनीताल और भवाली चलने वाली अन्य पर्वतीय बसें हल्द्वानी डिपो चलाएगा। वहीं काठगोदाम डिपो में शामिल 27 अनुबंधित बसों को भी दो दिन के लिए हल्द्वानी डिपो को दिया गया है, जिनका संचालन दिल्ली, बरेली रूट पर किया जाता है। निगम की अपनी 52 बसों में से दिल्ली रूट पर चलने वाली 16 बसों का संचालन रुद्रपुर डिपो से किया जाएगा, जबकि रामनगर रूट से पंजाब, चंडीगढ़, देहरादून आदि जगहों को जाने वाली 16 बसें हल्द्वानी डिपो संचालित करेगा। वहीं काठगोदाम में निर्माण कार्य शुरू होने के बाद भी यह व्यवस्था लागू हो सकती है।