श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला, पौड़ी एवं टिहरी परिसर में नौ और शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। संस्कृत, बायोटेक्नोलॉजी व रिमोट सेंसिंग विषयों में असिस्टेंट, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पदों के लिए गत जनवरी अंतिम सप्ताह व फरवरी प्रथम सप्ताह में साक्षात्कार की प्रक्रिया हुई थी। विवि में लगातार मिशन मोड के तहत पिछले तीन साल से अब तक करीब 175 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। अभी कई विषयों में नियुक्तियों की प्रक्रिया चल रही है। कुलसचिव डाॅ. धीरज शर्मा ने बताया कि मंगलवार को गढ़वाल विवि की कार्य परिषद की ऑनलाइन बैठक में हाल ही में संस्कृत, बायोटेक्नोलॉजी व रिमोट सेंसिंग विषयों के लिए हुए साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति लिफाफे खोले गए, जिसमें संस्कृत विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के चार व एसोसिएट प्रोफेसर के एक व एसोसिएट प्रोफेसर के एक पद पर पदोन्नति चयन पर कार्य परिषद ने अपनी मुहर लगाई, जबकि बायोटेक्नोलॉजी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के दो व रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस एप्लीकेशन विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद पर हुए चयन को कार्य परिषद की स्वीकृति मिली है।
कुलसचिव ने बताया कि कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देशन में विवि में लगातार मिशन मोड में शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ और विषयों में नियुक्ति होनी है। जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
जारी-डा. श्रीकृष्ण उनियाल