Sat. Nov 23rd, 2024

धोनी, कोहली और रोहित में कौन है भारत का बेस्ट कप्तान? मोहम्मद शमी ने दिया चौंकाने वाला जवाब

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उस कप्तान का नाम बताया है कि जिसकी अगुवाई में भारतीय टीम सफल रही। उन्होंने धोनी, कोहली और रोहित में से भारत का बेस्ट कप्तान चुना। इसके अलावा उन्होंने उस कप्तान का भी जिक्र किया जिसके नेतृत्व में खेलते हुए उन्हें सबसे अधिक आनंद आया। फिलहाल शमी चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज शमी ने धोनी को बेस्ट कप्तान बताया। धोनी की अगुवाई में भारत ने तीन बार आईसीसी के खिताब पर कब्जा जमाया था। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी।

शमी ने कहा, “देखिए इसका जवाब देना मुश्किल होगा, क्योंकि मैं समझता हूं कि तीनों की तुलना करना गलत है। हां, ये है कि किसकी कप्तानी में भारत सबसे ज्यादा सफल रहा। धोनी ने भारत को विश्व कप जिताया। सभी कप्तानों का कप्तानी करने का अलग अंदाज होता है, लेकिन यदि सफलता को पैमाना माना जाए तो यकीनन धोनी बेस्ट कप्तान हैं।”

2013 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले गेंदबाज शमी ने धोनी, कोहली और रोहित की कप्तानी में खेला। उन्होंने बताया पूर्व कप्तान धोनी की तारीफ करते हुए बताया कि वह ज्यादा बात नहीं करते थे। शमी ने धोनी की रणनीति की भी तारीफ की। तेज गेंदबाज ने कहा, “धोनी ज्यादा नहीं बोलते थे, लेकिन उनके पास काफी कमाल की रणनीति रहती थी।“

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज कोहली को मैदान पर काफी आक्रामक देखा जाता है। वहीं, मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा शांत स्वभाव के लिए प्रसिद्ध हैं। शमी ने कहा, “कोहली ज्यादा आक्रमक रहते थे। वहीं, रोहित का अंदाज तीनों से अलग था। रोहित के पास तीनों चीजें हैं।”

बता दें कि हाल ही में शमी को भारत सरकार की तरफ से अर्जुन पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था। वनडे विश्व कप के दौरान उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधियों की धज्जियां उड़ा दी थीं। हालांकि, भारत फाइनल तक नहीं पहुंच पाया था, सेमीफाइनल में टीम को करारी शिकस्त मिली थी। शमी ने संन्यास को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि जिस दिन उनका क्रिकेट से मन भर जाएगा वह संन्यास ले लेंगे।

शमी ने कहा, “मैं जिस दिन क्रिकेट से बोर हो जाउंगा, तभी क्रिकेट को छोड़ दूंगा। मुझे किसी चीजा का लोड लेने की जरुरत नहीं है और ना ही मुझे कोई समझाने वाला है। मेरी फैमिली में भी कोई मुझे कुछ कहता है। जिस दिन मुझे सुबह उठकर ये लगा कि अरे यार मैदान पर जाना है। उसी दिन मैं खुद ट्वीट कर दूंगा कि क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed