सिल्ली गांव में आबादी में दिन में तेंदुआ दिखने से दहशत
गरुड़ (बागेश्वर)। गरुड़ बाजार से लगे सिल्ली गांव में आबादी में तेंदुआ दिखने से ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीणों ने शोर मचाकर तेंदुए को आबादी से भगाया। सिल्ली गांव में मंगलवार को आबादी में तेंदुआ दिखने से गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण आबादी से तेंदुए को भगाने खेतों में धमके। ग्रामीणों के शोर से तेंदुआ आबादी से दूसरे गांव की ओर भाग निकला। तेंदुए के सिल्ली गांव में आने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची। टीम ने ग्रामीणों से दिन में झाड़ियों के आसपास नहीं जाने की हिदायत दी। शाम को अकेले घर से न निकलने के लिए कहा। वन रेंजर सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस बीच कई गांवों में तेंदुए के आबादी में दिखने की सूचना मिल रही है। उन्होंने ग्रामीणों से शाम के समय अकेले घर से बाहर नहीं निकलने को कहा। धैना गांव में तेंदुए ने एक बकरी को निवाला बना लिया है। ग्राम प्रधान हरीश भट्ट ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।