निर्माण कार्यों में अनियमितता की जांच करेंगे डीपीआरओ
ग्राम पंचायत बैरागीवाला में निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत की जांच जिला पंचायत राज अधिकारी करेंगे। इस संबंध में उन्होंने ग्राम प्रधान को पत्र भेजकर आगामी 16 फरवरी को संबंधित दस्तावेजों के साथ पंचायत भवन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण राजेश कुमार, सचिन कुमार, दारा, दीपक कुमार, आनंद कुमार आदि ने ग्राम प्रधान पर सीसी रोड निर्माण में फर्जी बिल लगाने, निर्माण कार्य में अवैध खनन सामग्री का प्रयोग करने, पुलिया निर्माण और आरसीसी बेंच खरीद में धांधली करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की थी। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच के आदेश दिए थे। डीपीआरओ विद्यादत्त सोमनाल ने बताया कि ग्रामीणों ने 14 बिंदुओं पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस आधार पर जांच होनी है। प्रधान को निर्धारित तिथि पर पंचायत घर में योजना से संबंधित समस्त अभिलेख, कैशबही, कार्यवाही रजिस्टर, व्यय बाउचर के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। जांच में सहयोग के लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत और तकनीकी जांच के लिए लोक निर्माण विभाग और मनरेगा के कनिष्ठ अभियंता शामिल रहेंगे।