Fri. May 9th, 2025

राष्ट्रीय साधन सह योग्यता परीक्षा में थरकोट के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

पिथौरागढ़। केएसआर अटल उत्कृष्ट राइंका थरकोट बालाकोट के तीन छात्रों ने राष्ट्रीय साधन सह योग्यता एनएमएमएसएस परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा आठ की छात्रा अंशिका धौनी ने 123 अंक, मंजीत सिंह नेगी ने 95 अंक, दीपिका सौन ने 84 अंक प्राप्त कर छात्रवृति परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। इन बच्चों का मार्गदर्शन राजेंद्र पांडेय और प्रमोद पांडेय ने किया। विद्यालय में इन बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य बृज मोहन जोशी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर भुवन चंद्र पाठक, राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, विपिन पंत, लक्ष्मी दत्त भट्ट, लक्ष्मी भट्ट, आशा महर, कविता जोशी, हीरा बल्लभ भट्ट सहित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *