Sat. May 10th, 2025

जीआईसी नागराजाधार कड़ाकोट की सुधरेगी व्यवस्थाएं

श्रीनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक के जीआईसी नागराजाधार कड़ाकोट के छात्रों और अध्यापकों को अब भवन सहित अन्य समस्याओं से निजात मिलने वाली है। संस्था की संस्थापक मधु चौधरी, सहयोगी पारूल अरोड़ा व नीरद कौशल का प्रधानाचार्य डॉ. विजय मोहन गैरोला, महेंद्र कठैत, पीएस कठैत, पीटीए अध्यक्ष बलवीर सिंह रावत, एसएमसी अध्यक्ष जयवीर रतूड़ी ने स्वागत किया। कार्यक्रम में अंजली व सोमिया, कोमल, टीम मैनेजर अजय जैन को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सतीश बलूनी, सरला रावत, रवींद्र भट्ट, मानवेन्द्र पंवार, अर्जुन रावत सरिता व सुमन लाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *