तीन-चार दिन तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं, मौसम ड्राई रहने की संभावना
सीकर शीतलहर का असर कम होने के साथ ही आज सीकर में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वही सुबह सीकर जिले में मौसम साफ रहा। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो दो-तीन दिन तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
बात करें यदि आज के तापमान की तो सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश में मौसम ड्राई रहने का अनुमान है। हालांकि पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ा है। जो आगामी दो से तीन दिन जारी रहने वाला है। इस दौरान तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके बाद मौसम ड्राई रहने पर तापमान में बढ़ोतरी होगी। यदि कोई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होता है तो प्रदेश का मौसम दोबारा बदल सकता है।