Fri. May 2nd, 2025

लक्ष्य तय करने से जीवन में अवश्य मिलेगी सफलता

पिथौरागढ़। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बाल सखा प्रकोष्ठ के तहत अटल उत्कृष्ट राइंका थरकोट बालाकोट में कॅरिअर एंड गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. एलएस बोरा ने बच्चों को मेडिकल के क्षेत्र में कॅरिअर की संभावनाएं बताई। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी की जाए तो जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम में डाॅ. सरोज वर्मा ने विद्यार्थियों को एक कुशल नागरिक बनने के साथ ही मानविकी, सिविल सर्विसेज, स्वरोजगार संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बीसी पाठक ने संचालन करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। बालिकाओं ने वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृज मोहन जोशी ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, राजेंद्र पांडेय, लक्ष्मी दत्त भट्ट, लक्ष्मी भट्ट, विपिन पंत, हीरा बल्लभ भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *