संदेश नायक ईआरसीपी सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट, सिद्धार्थ सिहाग फाइनेंस और होम की करेंगे मॉनिटरिंग
जयपुर सरकार बनने के बाद से अभी तक प्रदेश में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के फेरबदल का सिलसिला ही चल रहा था। इसे अब लगभग पूरा कर लिया गया हैं। पीएमओ की तर्ज पर सीएमओ में भी अधिकारियों की फौज तैनात की गई है। इन अधिकारियों को काम का आवंटन भी कर दिया गया है। आईएएस संदेश नायक पीएचईडी, जल संसाधन, आईजीएनपी, खान एवं पैट्रोलियम के साथ-साथ ईआरसीपी सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों की मॉनिटरिंग करेंगे।
वहीं, आईएएस सिद्धार्थ सिहाग को फाइनेंस, टैक्सेशन, एक्साइज, उद्योग, एमएसएमई, खादी, बीआईपी, रीको सहित होम व पुलिस विभाग की मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है। इसके साथ ही सीएमओ में तैनात आईएफएस टीजे कविथा को वन एवं पर्यावरण, स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, परिवहन, सिविल एविएशन सहित पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग से समन्वय और मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया हैं।
सीएमओ में इस समय 11 आरएएस अधिकारी तैनात हैं। इसमें से 9 अधिकारियों को अलग-अलग विभागों की मॉनिटरिंग और उनके साथ समन्वय की जिम्मेदारी दी गई हैं। सीएमओ में संयुक्त सचिव जसवंत सिंह को कृषि, कृषि विपणन, हॉर्टिकल्चर,पशुपालन,गोपालन सहित सीएमओ में सामान्य प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, संयुक्त सचिव के पद पर ही तैनात आरएएस विवेक कुमार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, प्रशासनिक सुधार, लेबर, आईटी और अंजू राजपाल को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, परिवार कल्याण सहित महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित करने और मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा सीएमओ में तैनात आरएएस ओपी बुनकर को यूडीएच, एलएसजी, संसदीय कार्य, विधानसभा, डिजास्टर मैनेजमेंट, आरएएस जयप्रकाश नारायण को रेवेन्यू, सैनिक कल्याण, देवस्थान और शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, आरएएस हमेन्द्र नागर को आर्थिक एवं सांख्यिकी, वीआईपी रेफरेंस, अल्पसंख्यक और वक्फ की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही सीएमओ में उप सचिव के पद पर तैनात मनोज कुमार को रेडरसल ऑफ पब्लिक ग्रिवेंसेस की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
सीएमओ में इस समय 16 अधिकारी तैनात है। इनमें 4 आईएएस, 11 आरएएस और 1 आईएफएस अधिकारी शामिल हैं। इनमें पहली बार एसीएस स्तर के अधिकारी को सीएमओ में लगाया गया हैं। एसीएस शिखर अग्रवाल को सीएमओ में एसीएस सीएमओ की जिम्मेदारी दी गई हैं। वहीं आईएएस आलोक गुप्ता को प्रमुख सचिव सीएमओ में लगाया गया हैं।
इसके अलावा विशिष्ट सचिव संदेश नायक और संयुक्त सचिव के पद पर सिद्धार्थ सिहाग आईएएस हैं।