चैती मेले की तैयारियां पूरी करने के निर्देश
रूद्रपुर। डीएम उदयराज सिंह ने कहा कि अप्रैल माह में काशीपुर में होने वाले चैती मेले के लिए मेला क्षेत्र के आसपास की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। मेले में साफ-सफाई के लिए पर्याप्त मात्रा में कूड़ेदान की व्यवस्था करें। साथ ही स्वास्थ्य, बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था रहे। सोमवार को डीएम सिंह ने चैती मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आगामी नौ अप्रैल से चैती मेले का आयोजन होगा। डीएम ने लोनिवि काशीपुर के ईई को मेला क्षेत्र के सभी मार्गों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए। काशीपुर नगर आयुक्त काशीपुर को मेले में साफ-सफाई और पर्याप्त मात्रा में कूड़ेदान लगान की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। कहा कि मेले में मोबाइल शौचालयों की भी व्यवस्था होनी चाहिए। नहरों की साफ-सफाई के लिए सिंचाई विभाग को निर्देशित किया। कहा कि एसडीएम काशीपुर मेला क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर मेले में स्वास्थ्य सेवाओं की भी व्यवस्था की जाए। मेले में शुद्ध पेयजल की भी सुविधा होनी चाहिए। वहां एडीएम जय भारत सिंह, एएसपी चंद्रशेखर घोड़के, वरिष्ठ कोषाधिकारी जुबक मोहन सक्सेना, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह आदि थे।