Mon. Apr 28th, 2025

उत्तराखंड में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, नहीं बरसे बदरा; आज ऐसा रहेगा मौसम

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली और यहां की वादियां और खूबसूरत हो गई हैं। पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है और इसी के साथ ही ठंड में भी इजाफा हो गया है। पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड के बीच अब सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है।

दून समेत उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज लगातार दूसरे दिन बदला रहा। हालांकि, प्रदेश में कहीं भी वर्षा-बर्फबारी की सूचना नहीं है। दून में धूप और बादलों की आंख-मिचौली के बीच सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छा सकते हैं। दून में बादल मंडराने के कारण दिनभर वर्षा के आसार बने रहे, लेकिन देर शाम तक कहीं भी वर्षा नहीं हुई। वहीं, दून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान फरवरी के पहले पखवाड़े में वर्ष 2016 के बाद पहली बार 11 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया। जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है।

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दो दिन से आसमान में बादल मंडरा रहे हैं। देर रात को चोटियों पर हिमपात के आसार बने रहे। मैदानी क्षेत्रों में दिनभर सर्द हवाओं से ठिठुरन महसूस की गई। अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। 17 फरवरी को ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड पहुंचने के कारण मौसम करवट बदल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *