Tue. Apr 29th, 2025

समर्थ पोर्टल न खुलने से 100 से अधिक विद्यार्थी नहीं कर सके आवेदन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबद्ध परिसर और महाविद्यालयों के 100 से अधिक विद्यार्थी समर्थ पोर्टल न खुलने के कारण परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं। इसी बीच परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इधर पोर्टल पर परीक्षा फार्म नहीं भर पाने के कारण परीक्षा देने से वंचित ये विद्यार्थी काफी परेशान हैं। एसएसजे परिसर से संबद्ध अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत परिसर के साथ ही 36 महाविद्यालय में 2649 विद्यार्थियों ने स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में अपना पंजीकरण कराया था। 2511 विद्यार्थी ही समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सके। पोर्टल बंद होने की वजह से 138 विद्यार्थी परीक्षा फार्म नहीं भर सके। इधर मंगलवार से स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे में आवेदन नहीं कर सके विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में जाने के लिए परीक्षा देने से वंचित होना पड़ा है। इसको लेकर विद्यार्थी काफी चिंतित हैं।

आवेदन तिथि आगे बढ़ती है तो पीछे खिसक जाएगा सत्र
अल्मोड़ा। विवि प्रबंधन के मुताबिक विवि का शिक्षण सत्र काफी पीछे चल रहा है। ऐसे में आवेदन की तिथि आगे बढ़ने से सत्र और भी पीछे खिसक जाएगा। ऐसे में विवि प्रबंधन परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ाने के पक्ष में नहीं है, इसकी मार विद्यार्थियों को सहनी होगी।
परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके विद्यार्थियों की समस्याओं के लिए पोर्टल से संबंधित अधिकारी से वार्ता करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो रहा है। पोर्टल से संबंधित कोई जानकारी हमारे पास नहीं है।

डॉ. मनोज बिष्ट, नोडल अधिकारी समर्थ पोर्टल, एसएसजे विवि, अल्मोड़ा।

शासन के सख्त निर्देश है कि समर्थ पोर्टल अब नहीं खुलेगा। वहीं दूसरे विवि की तुलना में एसएसजे विवि का शिक्षा सत्र काफी पीछे चल रहा है। यदि फिर से पोर्टल खुला और आवेदन तिथि आगे बढ़ी तो सत्र पीछे खिसकेगा।
डॉ. मुकेश सामंत, परीक्षा नियंत्रक, एसएसजे विवि, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *