Tue. Apr 29th, 2025

वोट देगा उत्तराखंड’ थीम पर छात्रों ने बनाई रंगोली

उत्तरकाशी। नौगांव ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज कंडारी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने वोट देगा नगर, गांववासी, वोट देगा उत्तरकाशी, वोट देगा नौगांववासी, वोट देगा उत्तराखंड आदि थीम पर आकर्षक रंगोली बनाई। स्वीप कला जत्था के सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक सुरक्षा रावत ने विद्यालय परिवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। प्रधानाचार्य नरेश कुमार रावत ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि आगामी निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए आप सब गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाकर हमें सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर छात्र गणेश ने बताया कि यह पहला अवसर है। जब 18 वर्ष का पूरा होने पर मुझे मतदान देने का अधिकार प्राप्त होगा। कार्यक्रम में ध्रुव नौटियाल, जय कृष्ण, ऋषभ, नैतिक आदि के अलावा आयुष, हिमांशु, गणेश, रिया, खुशी, दिव्या, पूजा, आयुषी, नव्या, तृप्ति, मासूम, आरुषि, कनिका, आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *