गौड़ी पावर हाउस से होगा 200 किलोवाट बिजली का उत्पादन
चंपावत जिला मुख्यालय के गौड़ी स्थित उत्तराखंड वैकल्पिक उर्जा संस्थान (उरेडा) की ओर से पावर हाउस के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। गौड़ी पावर हाउस से उत्पादित होने वाली बिजली को ग्रिड को भेजने के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन (उर्जा निगम) की ओर से 12 किमी बिजली लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। गौड़ी पावर हाउस से चंपावत मुख्यालय के जूप स्थित बिजली सब स्टेशन तक लाइन बिछाई जा रही है। पावर हाउस से फरवरी अंत से प्रतिदिन 200 किलोवाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। उर्जा निगम के सहायक अभियंता संजय भंडारी के अनुसार विभाग की ओर से करीब 16 लाख रुपये से एलटी लाइन बिछाई जा रही है।