सोलन के कंडाघाट में टनल के एक छोर का काम पूरा
कालका-शिमला एनएच पर फोरलेन की कंडाघाट में बन रही टनल के पहले छोर का कार्य पूरा हो गया है। अब मंगलवार से टनल की दूसरी तरफ से टनल की ड्रिलिंग का कार्य शुरू हो गया है। इस मौके पर फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी के निदेशक गुंजन मूंगा, मुख्य कार्यकारी सुरेंद्र कुडा समेत एनएचएआई के वरिष्ठ टनल विशेषज्ञ अशोक कुमार रॉय, सहायक आशीष शर्मा मौजूद रहे। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर कंडाघाट में बन रही यह फोरलेन की दूसरी टनल होगी। टनल के निर्माण से कंडाघाट में रोजाना लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को निजात मिलेगी। टनल की लंबाई 667 मीटर होगी। पहले चरण में 460 मीटर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब टनल के दूसरे छोर से बचे 207 मीटर के कार्य को भी शुरू कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस कार्य को दिसंबर तक पूरा कर दिया जाएगा। यह टनल सीधी कंडाघाट बाजार के बाहर से बन रहे फ्लाइओवर ब्रिज से जुड़ेगी। एनएच का ट्रैफिक बाजार के बाहर से फोरलेन से गुजरेगा। इससे जहां करीब 10 से 20 मिनट की बचत होगी। वहीं, कंडाघाट में लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा। उधर, टनल उपप्रबंधक आशीष ने बताया कि सुरंग के बनने के बाद कंडाघाट बाजार में जाम से भी निजात मिलेगी। इन दिनों निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। निर्माणाधीन टनल फिलहाल वनवे रहेगी। इस टनल का पोर्टल फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा।