1 दिन बाद आयुष्मान कार्ड बनने शुरू
चंपावत। जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू होने से लोगों ने राहत महसूस की है। अस्पताल में 11 दिन बाद आयुष्मान कार्ड में आ रही तकनीकी दिक्कत को दूर कर लिया गया है। बुधवार से आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। आयुष्मान प्रभारी आशीष सिंह निमल, प्रदीप मिश्रा ने बताया आयुष्मान की वेबसाइट सुचारु रूप से चलने के बाद करीब 50 से अधिक लोगों के कार्ड बनाए गए हैं। लोहाघाट, चंपावत, टनकपुर अस्पतालों के साथ ही सस्ता गल्ला की दुकानों में लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके अलावा सीएचओ और आशा वर्कर्स भी लोगों के आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं। पिछले 11 दिन से वेबसाइट में तकनीकी दिक्कत के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे थे। संवाद