सरफराज को कुंबले ने सौंपी डेब्यू कैप, मैदान पर मौजूद पिता नहीं रोक पाए आंसू; जुरेल को भी मिला मौका
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत के दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सरफराज खान को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने को मिल गया है। पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिल रही थी। अब पहली बार उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया और तीसरे टेस्ट में वह अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं। सरफराज को महान गेंदबाज अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप सौंपी। वहीं, ध्रुव को दिनेश कार्तिक ने डेब्यू कैप सौंपी। सरफराज को जब डेब्यू कैप सौंपी गई तो उनके पिता नौशाद खान और उनकी पत्नी रोमाना जहूर वहीं मौजूद रहे। दोनों फूट फूटकर रोते दिखे। नौशाद काफी भावुक हो गए थे। सरफराज डेब्यू कैप मिलने के बाद पिता के पास भी गए। पहले उन्होंने पिता नौशाद को गले लगाया। दोनों भावुक दिखे। फिर उन्होंने अपनी कैप पिता को दिखाई। पिता ने कैप को हाथ में लेकर उसे चूमा। फिर पत्नी रोमाना को भी गले लगाया और डेब्यू कैप दिखाया। पत्नी ने भी डेब्यू कैप को चूमा। यह ऐसा पल था जिसे देखकर फैंस भी भावुक हो गए। सरफराज ने पिछले साल ही रोमाना से शादी की थी। सरफराज टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 311वें और ध्रुव 312वें खिलाड़ी हैं। दोनों पर इस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित करने की जिम्मेदारी है। सरफराज का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले कुछ वर्षों से रणजी में उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं। 45 प्रथम श्रेणी मैचों में उनके नाम 3912 रन हैं। इस दौरान उनका औसत 69.85 का रहा है। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 301 रन का है। सरफराज ने प्रथम श्रेणी में 14 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।
वहीं, ध्रुव ने प्रथम श्रेणी में 15 मैचों में 46.47 की औसत से 790 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। इन दोनों के आने से भारत का मध्यक्रम पूरी तरह युवा दिख रहा है। मध्यक्रम में शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज और ध्रुव बल्लेबाजी हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में चार बदलाव हैं। सरफराज और ध्रुव के अलावा जडेजा और सिराज की टीम में एंट्री हुई है।