सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी:बड़ौदा और राजस्थान सेमीफाइनल में; विष्णु सोलंकी ने आखिरी 3 बॉल पर 16 रन बनाकर बड़ौदा को जिताया
बड़ौदा और राजस्थान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। बुधवार को क्वार्टरफाइनल राउंड के 2 मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में बड़ौदा ने हरियाणा को 8 विकेट से हराया। जबकि, दूसरे में राजस्थान ने बिहार को 16 रन से हरा दिया। अब शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में राजस्थान का मुकाबला तमिलनाडु से होगा। जबकि, बड़ौदा और पंजाब की टीमें आपस में भिड़ेंगी। 31 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा।
दोनों क्वार्टरफाइनल मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले गए। बड़ौदा की टीम को आखिरी तीन बॉल पर 15 रन बनाने थे। विष्णु सोलंकी ने आखिरी 3 बॉल पर 2 छक्के और 1 चौका समेत कुल 16 रन बंटोरकर बड़ौदा को सेमीफाइनल में पहुंचाया। सोलंकी ने सिक्स लगाकर टीम को मैच जिताया।
बड़ौदा ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया
बड़ौदा के कप्तान केदार देवधर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में बड़ौदा की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान 150 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हरियाणा से हिमांशु राणा ने 49 रन बनाए
हरियाणा की ओर से चैतन्य बिश्नोई ने 15 गेंद पर 21 रन और हिमांशु राणा ने 40 गेंद पर 49 रन की पारी खेली। इसके अलावा शिवम चौहान ने 29 बॉल पर 35 रन की पारी खेली। बड़ौदा की ओर से कार्तिक ककाडे ने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा अतित सेठ और बाबसाफी पठान ने 1-1 विकेट लिया।
बड़ौदा की पारी को देवधर और सोलंकी ने संभाला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान देवधर और स्मित पटेल ने पहले विकेट के लिए 33 रन की पार्टनरशिप की। पटेल 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद देवधर और विष्णु सोलंकी ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन की पार्टनरशिप की।
43 रन बनाकर आउट हुए कप्तान देवधर
देवधर 40 बॉल पर 43 रन बनाकर सुमित कुमार की बॉल पर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए। इसके बाद सोलंकी और अभिमन्यु राजपूत ने मिलकर मैच जिता दिया। बड़ौदा को अंतिम ओवर में जीत के लिए 18 रन बनाने थे। पहले तीन बॉल पर सोलंकी और अभिमन्यु ने 3 रन बनाए।
सोलंकी ने सिक्स लगाकर बड़ौदा को मैच जिताया
आखिरी तीन बॉल पर सोलंकी ने 16 रन जोड़े। उन्होंने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर सिक्स लगाया। इसके बाद 5वीं बॉल पर चौका लगाया। वहीं, अंतिम बॉल पर सिक्स लगाकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। सोलंकी ने 46 गेंद पर नाबाद 71 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। हरियाणा की ओर से यजुवेंद्र चहल ने 15 रन देकर और सुमित कुमार ने 37 रन देकर 1-1 विकेट लिए।
राजस्थान ने बिहार को 164 रन का टारगेट दिया
बुधवार को एक और क्वार्टरफाइनल मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी बिहार की टीम 4 विकेट पर 148 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से महिपाल लोमरोर ने 37 गेंद पर नाबाद 78 रन की पारी खेली।
उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं, भरत शर्मा ने 33 गेंद पर 38 रन और अंकित लांबा ने 41 बॉल पर 38 रन बनाए। बिहार की ओर से कप्तान आशुतोष अमन ने 4 ओवर में 31 रन देकर और सूरज कुमार ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2-2 विकेट लिए। अनुज राज को 1 विकेट मिला।
बिहार की ओर से मंगल ने नाबाद 68 रन बनाए
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम से मंगल महरोर ने 58 गेंद पर नाबाद 68 रन की पारी खेली। हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं विकास यादव ने 17 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाए। राजस्थान की ओर से चंद्रपाल सिंह, अनिकेत चौधरी और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिए।