अब निगम क्षेत्र में अतिक्रमण की होगी वीडियोग्राफी, लगेगा जुर्माना
काशीपुर। नगर निगम क्षेत्र की मुख्य व व्यस्त सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर निगम व प्रशासन ने कमर कस ली है। अब प्रशासन अतिक्रमणकारियों की वीडियोग्राफी कराकर उन पर जुर्माना की कार्रवाई करेगा। शहर में शीघ्र ही व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम में एसडीएम अभय प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय व तहसीलदार पंकज चंदौला ने बैठक कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने को लेकर विचार-विमर्श किया। तय हुआ कि किसी भी दुकानदार को नाली से बाहर काउंटर लगाने या सामान रखने की अनुमति नहीं होगी। अतिक्रमण विरोधी अभियान से पहले क्षेत्र की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। साथ ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके बाद अतिक्रमण हटाए गए मार्ग की समय-समय पर मॉनिटरिंग कराई जाएगी, यदि दोबारा से किसी भी दुकानदार ने अतिक्रमण किया तो दोगुना जुर्माना की कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त ने बताया अक्सर देखा गया है कि अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानदार दोबारा अतिक्रमण कर लेते हैं। ऐसे दुकानदारों वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के माध्यम से सबूत के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीएम ने कहा किसी भी दुकानदार को अपनी दुकान के आगे फड़ नहीं लगाने दी जाएगी। एक सर्वे के मुताबिक मुख्य बाजार से किला तक, रतन सिनेमा रोड, नई सब्जी रोड, स्टेशन रोड, रामनगर रोड, बाजपुर रोड पर अधिकतर दुकानदारों ने दुकानों के आगे फड़ व्यावसायियों को बैठाया हुआ है। ऐसे लोगों के खिलाफ भी जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।